B.K अस्पताल की लापरवाही से Faridabad के मरीज़ हुए परेशान, यहां जानें कैसे

0
188
 B.K अस्पताल की लापरवाही से Faridabad के मरीज़ हुए परेशान, यहां जानें कैसे

सरकार के जनता को अच्छा और सस्ता इलाज देने के सभी वादे झूठे होते हुए नज़र आ रहे है। क्योंकि इन दिनों फरीदाबाद शहर के B.K सिविल अस्पताल के मरीज़ प्रशासन की लापरवाही की वजह से बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना कर रहे हैं। दरअसल इन दिनों अस्पताल की प्रयोगशाला में से केमिकल रीजेंट ख़त्म हो गई है, जिस वजह से रे फैक्टर, विटामिन D और थायराइड के मरीजों का ब्लड टेस्ट नहीं हो पा रहा है और उन्हें अस्पताल से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। 

B.K अस्पताल की लापरवाही से Faridabad के मरीज़ हुए परेशान, यहां जानें कैसे

बता दे कि BK अस्पताल में रोजाना 2000 मरीज़ आते है, जिसमे सबसे अधिक मरीज़ OPD और हड्डी रोग के होते है। लेकिन केमिकल रीजेंट खत्म होने की वजह से पिछले एक हफ़्ते से उनका इलाज नहीं हो पा रहा है। क्योंकि डॉक्टर बीमारी का पता लगाने के लिए उन मरीज़ों को टेस्ट करवाने के लिए बोलते है, पर उनका टेस्ट हो नहीं पाता है। जिस वजह से वह निजी अस्पतालों में महँगा इलाज करवाने के लिए मजबूर है।

B.K अस्पताल की लापरवाही से Faridabad के मरीज़ हुए परेशान, यहां जानें कैसे

इस पर BK अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल का कहना है कि,”केमिकल रीजेंट खत्म होने की वजह से कई जांच नहीं हो रही हैं। रीजेंट मंगवाने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा जा चुका है। जल्द ही रीजेंट आ जाएंगे जिसके बाद सभी जांच दोबारा से शुरू हो जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here