हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आए दिन नई नई योजनाएं लागू करता है, ताकि प्रदेश की महिलाएँ किसी पर भी निर्भर ना रहे। वैसे सरकार की ये योजनाएं महिलाओं के लिए वरदान भी साबित हो रही है। क्योंकि इन योजनाओं को अपनाकर महिलाएँ आत्मनिर्भर हो रही है। इसी का एक उदाहरण है पंचकूला की मीनू शर्मा, जो अपने घर पर साबुन बनाती है और उन्हें बाजार में बेचती है।
बता दे कि मीनू शर्मा इस आजीविका कमीशन से जुड़कर लखपति दीदी बन चुकी है। अब वह सिर्फ अपने परिवार का ही पालन पोषण नहीं करती हैं, बल्कि 10-12 महिलाओं को रोजगार देकर उनके परिवार का पालन पोषण कराती है। इसी के साथ बता दें कि मीनू ने घर से साबुन बनाने की शुरुआत साल में 2019 में की थी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए मीनू शर्मा ने बताया कि,”उन्हें इस काम के शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन वह मुश्किलों को पार करती गई और काम में आगे बढ़ती गई।” इसी के साथ उन्होंने बताया कि,” लोग अभी भी ताने मारते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनती है, क्योंकि जब कुछ अच्छा करते है तो लोग ताने मारते ही है। वह इसी सोच के साथ आगे बढ़ती गई और उनके घरवालों ने हमेशा उनका साथ दिया।