प्रदेश के जो लोग हवाई जहाज़ से अयोध्या जाना चाहते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। जल्द ही उनकी ये ख्वाहिश पूरी होने वाली है, क्योंकि हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंबाला कैंट का घेरलू हवाई अड्डा जल्द ही बनकर तैयार होने वाला है और इन दोनों एयरपोर्ट से शुरुआती चरण की उड़ाने लखनऊ-अयोध्या के लिए की जाएगी। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब बस केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से फाइनल NOC का इंतजार है।
बता दे कि इन दोनों एयरपोर्ट का काम 90 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है, वैसे इन दोनों एयरपोर्ट का काम पूरा होने का टारगेट 28 फ़रवरी तक रखा गया है। इसी के साथ बता दें कि जल्द ही इन एयरपोर्ट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को समर्पित करेंगे। वैसे इन दोनों एयरपोर्ट का उद्घाटन अलग अलग समय पर किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिसार के एयरपोर्ट का उद्घाटन कर चुके है लेकिन किसी कारण की वजह से यहां से हवाई यात्रा शुरू नहीं हो पाई। जिसके बाद इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तौर पर विकसित करने का फैसला किया गया। वही अंबाला का एयरपोर्ट सैन्य हवाई अड्डा होगा।
इस बारे में और जानकारी देते हुए हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि,”हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ-साथ केंद्र की उड़ान योजना के तहत अम्बाला कैंट का सैन्य हवाई अड्डा भी बनकर लगभग तैयार है। नब्बे प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष कार्य के लिए अधिकारियों व संबंधित एजेंसियों के लिए 28 फरवरी तक की डेडलाइन तय की है। फाइनल NOC के लिए विभाग के अधिकारी DGCA के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। हरियाणा के विकास में ये दोनों हवाई अड्डे अहम भूमिका निभाएंगे।”