महाकुंभ की STAMPEDE से पड़ा Haryana रोडवेज़ की बसों पर असर, यहाँ जाने कैसे 

0
182
 महाकुंभ की STAMPEDE से पड़ा Haryana रोडवेज़ की बसों पर असर, यहाँ जाने कैसे 

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने उनके लिए 24 जनवरी से स्पेशल बसें चलाई थी। जो श्रद्धालुओं को Faridabad से सीधा प्रयागराज छोड़ती थी, जब से रोडवेज़ ने ये बसें शुरू की थी तब से ही इन बसों से यात्रियों की अच्छी ख़ासी संख्या महाकुंभ जा रही थी। लेकिन 29 जनवरी को जब से महाकुंभ के संगम घाट पर भगदड़ मची है, तब से ही बसों में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। 

महाकुंभ की STAMPEDE से पड़ा Haryana रोडवेज़ की बसों पर असर, यहाँ जाने कैसे 

फ़िलहाल बसों में रोज़ाना सिर्फ़ 30 से 35 श्रद्धालु ही महाकुंभ जा रहे है। जिस वजह से Haryana रोडवेज़ को काफ़ी नुक़सान हो रहा है। बता दे भगदड़ से पहले महाकुंभ के लिए रोडवेज़ द्वारा 2-3 बसे चलाई जा रही थी, जिसमें रोजाना 60 से 65 लोग महाकुंभ जाते थे। जिस वजह से रोडवेज़ की कमाई रोज़ाना 60 से 70 हज़ार रुपये हो जाती थी। लेकिन अब वह कमाई कम हो गई है। 

महाकुंभ की STAMPEDE से पड़ा Haryana रोडवेज़ की बसों पर असर, यहाँ जाने कैसे 

इस पर ड्यूटी इंचार्ज भागीरथ शर्मा ने बताया कि,”पहले डिपो की ओर से दो से तीन बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया जाता था। लेकिन अब एक ही बस जा रही है। जिसमें 30 से 35 सवारी सफर करती हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here