महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज ने उनके लिए 24 जनवरी से स्पेशल बसें चलाई थी। जो श्रद्धालुओं को Faridabad से सीधा प्रयागराज छोड़ती थी, जब से रोडवेज़ ने ये बसें शुरू की थी तब से ही इन बसों से यात्रियों की अच्छी ख़ासी संख्या महाकुंभ जा रही थी। लेकिन 29 जनवरी को जब से महाकुंभ के संगम घाट पर भगदड़ मची है, तब से ही बसों में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है।
फ़िलहाल बसों में रोज़ाना सिर्फ़ 30 से 35 श्रद्धालु ही महाकुंभ जा रहे है। जिस वजह से Haryana रोडवेज़ को काफ़ी नुक़सान हो रहा है। बता दे भगदड़ से पहले महाकुंभ के लिए रोडवेज़ द्वारा 2-3 बसे चलाई जा रही थी, जिसमें रोजाना 60 से 65 लोग महाकुंभ जाते थे। जिस वजह से रोडवेज़ की कमाई रोज़ाना 60 से 70 हज़ार रुपये हो जाती थी। लेकिन अब वह कमाई कम हो गई है।
इस पर ड्यूटी इंचार्ज भागीरथ शर्मा ने बताया कि,”पहले डिपो की ओर से दो से तीन बसों को महाकुंभ के लिए रवाना किया जाता था। लेकिन अब एक ही बस जा रही है। जिसमें 30 से 35 सवारी सफर करती हैं।”