पहली बार Faridabad के Surajkund मेले में देखने को मिलेगा यह, यहाँ जाने क्या है वो चीज़ 

0
153
 पहली बार Faridabad के Surajkund मेले में देखने को मिलेगा यह, यहाँ जाने क्या है वो चीज़ 

कुछ दिनों बाद अरावली की हसीन वादियों में विश्व प्रसिद्ध 38 वे अंतरराष्ट्रीय Surajkund मेले का आग़ाज़ होने वाला है। इस बार पर्यटकों को मेले में बहुत कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा, क्योंकि इस बार मेले की थीम स्टेट भी अलग है, टिकट मिलने का तरीका भी अलग है। इसके अलावा मेले में पर्यटकों को मछलियाँ भी देखने को मिलेंगी। क्योंकि मेला परिसर में पहली बार सिंगापुर के प्रसिद्ध अंडरवाटर एक्वेरियम की तर्ज़ पर फ़िश टनल बनाई जाएगी। इस टनल में पर्यटकों को देश विदेश की रंग बिरंगी और दुर्भल मछलियाँ देखने का अवसर मिलेगा। 

पहली बार Faridabad के Surajkund मेले में देखने को मिलेगा यह, यहाँ जाने क्या है वो चीज़ 

बता दें कि फिश टनल का अनुभव केवल सिंगापुर जैसे देशों में ही मिलता है, लेकिन इस बार पर्यटक फिश टनल का मजा Faridabad के Surajkund में भी ले सकते है। इसी के साथ बता दें कि इस एक्वेरियम में पर्यटकों को एरिगेटर, अरापाईमा, एंजल, ऑस्कर, लिडोस पायलोपिया और गोल्ड फिश जैसी दुर्लभ विदेशी मछलियां देखने को मिलेंगी।

पहली बार Faridabad के Surajkund मेले में देखने को मिलेगा यह, यहाँ जाने क्या है वो चीज़ 

वही अगर इस फिश टनल की बात करें तो सूरजकुंड मेले में पहली बार यह अनोखी फिश टनल बनाई जा रही है। इसमें कुल 12 बड़े शीशे के एक्वेरियम बनाए जाएँगे, इसके साथ ही पर्यटकों के लिए तीन अलग- अलग टनल बनाई गई हैं, जिनके नीचे से गुजरते हुए वे जलजीवन का अद्भुत नजारा देख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here