दो महीने तक बंद रहेगा Faridabad का यह रोड, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइज़री 

0
274
 दो महीने तक बंद रहेगा Faridabad का यह रोड, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइज़री 

Faridabad के जो लोग रोज़ाना अपनी आवाजाही के लिए मोहना-बल्लभगढ़ रोड का प्रयोग करते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही काम की है। क्योंकि Flyover निर्माण कार्य की वजह से आने वाले दो महीनों तक यह रोड आवाजाही के लिए बंद रहेगा। बता दे कि यह रोड गुप्ता होटल चौक के पास से आदर्श नगर तक बंद रहेगा। 

दो महीने तक बंद रहेगा Faridabad का यह रोड, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइज़री 

लेकिन वाहन चालक अब से गुप्ता होटल से दाए मुड़कर मलेरना रोड से होते हुए सेक्टर- 64-65 डिवाडिंग रोड से गुजरते हुए सेक्टर-64 महिला थाना बल्लभगढ़ के सामने से गुजरकर पुलिस थाना आदर्श नगर के पास से मोहना रोड की तरफ से आवागमन कर सकते हैं। 

दो महीने तक बंद रहेगा Faridabad का यह रोड, यातायात पुलिस ने जारी की एडवाइज़री 

जानकारी के लिए बता दें कि इस रोड को Flyover निर्माण कार्य के चलते यातायात पुलिस ने बंद करने का फैसला लिया गया है। इस पर पुलिस प्रवक्ता ने कहा है कि,” सभी नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान अपनी यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करें। किसी प्रकार की परेशान पर यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here