पैसे लेने के बाद भी Faridabad के इस गांव में अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास कार्य, तीन साल पहले नगर निगम में हुए थे शामिल

0
312
 पैसे लेने के बाद भी Faridabad के इन गांव में अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास कार्य, तीन साल पहले नगर निगम में हुए थे शामिल पैसे लेने के बाद भी Faridabad के इस गांव में अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास कार्य, तीन साल पहले नगर निगम में हुए थे शामिल

Faridabad को एक तरफ़ जहां हरियाणा राज्य की स्मार्ट सिटी कहा जाता हैं, वहीं दूसरी ओर फ़रीदाबाद के कुछ ऐसे गांव भी है जिनकी हालत बद से बदतर हैं। आज हम आपको फ़रीदाबाद के एक ऐसे गांव के बारे में बताएंगे जो नगर निगम में शामिल होने के बाद भी विकसित नहीं हुआ है। बता दें कि साल 2022 में गांव मिर्ज़ापुर नगर निगम में शामिल हुआ था और जब गाँव निगम में शामिल हुआ था तो पंचायत ने सारी जमा राशि निगम को सौंप दी थी यह सोचकर की निगम गाँव का विकास करेगा। लेकिन अभी तक गाँव में विकास कार्य शुरू नहीं हुआ हैं।

पैसे लेने के बाद भी Faridabad के इस गांव में अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास कार्य, तीन साल पहले नगर निगम में हुए थे शामिल

जानकारी के लिए बता दें कि गाँव में पहले सात बारात घर बने हुए थे, जिनका निर्माण कार्य पूरा ना होने की वजह से वो खंडर हो गए है और उन पर गाँव के लोगों ने क़ब्ज़ा कर लिया है। इसके अलावा गांव में साफ़ सफ़ाई का भी कोई इंतज़ाम नहीं है, वहाँ पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे रहते है। साथ ही गाँव में 2 श्मशान घाट भी है, लेकिन उनमें किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है।

पैसे लेने के बाद भी Faridabad के इस गांव में अभी तक शुरू नहीं हुआ विकास कार्य, तीन साल पहले नगर निगम में हुए थे शामिल

यहाँ के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि,”जब सरपंच हुआ करते थे, तब गांव में सभी प्रकार के प्रकार विकास कार्य हुए थे। इसी वजह से साल 2010 में उनके गांव को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति से निर्मल गांव का अवार्ड भी मिला था। लेकिन जब से उनका गांव नगर निगम के अंदर चला गया, तब से उनका गांव में कूड़े का ढेर लगा हुआ। किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here