Faridabad के BK अस्पताल में भर्ती होने से पहले मरीजों को देनी होगी यह जानकारी, वरना हो सकता है नुक़सान

0
310
 Faridabad के BK अस्पताल में भर्ती होने से पहले मरीजों को देनी होगी यह जानकारी, वरना हो सकता है नुक़सान

फरीदाबाद के जो लोग BK अस्पताल में अपना इलाज कराते है और ज़रूरत पड़ने पर वही पर भर्ती हो जाते है, तो ये खबर आपके लिए बड़ी ही काम की है। क्योंकि अब से आपको यहाँ पर भर्ती होने के साथ साथ अस्पताल के स्टाफ को यह जानकारी देनी पड़ेगी कि आप आयुष्मान कार्ड धारक है या नहीं। ताकि अस्पताल में आपको वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी सके, जो एक आयुष्मान कार्ड धारक को दी जाती हैं। 

Faridabad के BK अस्पताल में भर्ती होने से पहले मरीजों को देनी होगी यह जानकारी, वरना हो सकता है नुक़सान

बता दे कि इस बारे में लोगो को जागरूक करने के लिए अस्पताल प्रशासन ने जगह जगह नोटिस लगा दिए है, जिसमे लिखा हुआ है कि,”सभी आयुष्मान लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह अस्पताल में भर्ती व दाखिले होने के समय आयुष्मान कार्ड की जानकारी काउंटर पर दे ताकि वह सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त कर सकें।”

Faridabad के BK अस्पताल में भर्ती होने से पहले मरीजों को देनी होगी यह जानकारी, वरना हो सकता है नुक़सान

इसी के साथ बता दें कि आयुष्मान कार्ड धारको का हार्ट सेंटर में इलाज, सिटी MRI, कुत्ते काटने का इलाज आदि मुफ्त होगा। जानकारी के लिए बता दें कि अस्पताल में रोजाना क़रीब 2000 मरीज़ अपना इलाज करवाने आते है, जिनमें से कुछ मरीज़ नए और कुछ मरीज़ पुराने होते है। इन मरीज़ों में से जिन मरीज़ों की हालत गंभीर होती है उन्हें डॉक्टर के परामर्श के बाद एमरजेसी में भर्ती कर दिया जाता है और बाद में वार्ड में शिफ़्ट कर दिया जाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here