7 फ़रवरी से Surajkund मेला शुरू होने वाला है, ऐसे में मेले की लगभग सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। वही मेला प्रबंधन ने मेला परिसर में होने वाले सभी Cultural इवेंट्स की भी लिस्ट जारी कर दी है। जो इस प्रकार है-
ये कलाकार देंगे ईवनिंग कल्चरल इवेंट्स में अपनी परफॉर्मेंस
07 फरवरी – डॉ. सुरेंद्र सरताज, पंजाबी गायक प्रस्तुति देंगे
08 फरवरी – मामे खान, फॉक गायक की प्रस्तुति
09 फरवरी-डॉ. इरशाद कामली, अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और महाबीर गुड्डू
10 फरवरी-परमिश वर्मा, रेपर और गायक धमाल मचाएंगे
11 फरवरी – सुनीता भुयान की बैंड प्रस्तुति देख सकेंगे
12 फरवरी – पापोन, गायक
13 फरवरी – सुरेंद्र शर्मा, कवि सुलेमान
14 फ़रवरी- A.R रहमान की सूफी नाईट
15 फ़रवरी- गुरताज का पंजाबी म्यूजिक
16 फ़रवरी- विपुल मेहता की संगीतमयी शाम
17 फ़रवरी- मध्य प्रदेश – बैजू बावरा (नाट्य) और
वीरांगना रानी दुर्गावती (नृत्य-नाटिका) की प्रस्तुति
18 फ़रवरी- गौरव गुप्ता स्टैंडअप कॉमेडी
19 फ़रवरी- मनोरम सांस्कृतिक प्रस्तुति थीम स्टेट उड़ीसा
20 फ़रवरी- बिम्सटेक धुनें वन बीट मैनी कल्चर
21 फ़रवरी- प्रिया वेंकटरमन की समागम-ए-फ्यूज़न शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति
22 फ़रवरी- भारतीय साड़ियां का फैशन शो संदेश नवलक्खा व अलेशिया राउत द्वारा
इसके अलावा मेले में Cultural इवेंट्स भी आयोजित किए जाएँगे, जो इस प्रकार होंगे
8 फरवरी को हरियाणवी फोक सिंगर सौरभ अत्री की प्रस्तुति होगी।
10 फरवरी को पूर्वोत्तर के राज्यों की तरफ से बीहू शो आयोजित किया जाएगा।
11 फरवरी को सिंगर रिंकू कालिया लोक गीतों व गजल की प्रस्तुति देंगे
14 फरवरी को देविका देवेंद्र मंगलामुखी कथक डांस की प्रस्तुत देंगी
17 फरवरी को पंडित सुभाष घोष अपने बैंड के साथ क्लासिकल फ्यूजन की परफॉर्मेंस देंगे
18 फरवरी को NIFT मोहाली की तरफ से फैशन शो आयोजित किया जाएगा
मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि मेले में कल्चरल प्रोग्राम की सूची फाइनल कर दी गई है। इवनिंग प्रोग्राम के साथ अन्य कल्चरल इवेंट्स भी फाइनल हो चुके हैं।