अभी हाल ही में मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने हरियाणा के निकाय चुनाव का ऐलान किया था। जिसके बाद शहर में नगर निगम और मेयर के चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन चुनावो की इस घोषणा ने फ़रीदाबाद के लोगों की परेशानियाँ और बढ़ा दी है।
क्योंकि चुनावो की घोषणा के बाद से आचार संहिता लागू हो गई है, जिस वजह से आने वाले एक महीने तक शहर में कोई भी विकास कार्य नहीं होगा। हालाकि चुनावो का परिणाम आने के बाद नगर निगम इन कार्यो को पूरा करेगा। बता दें कि फिलहाल शहर के 50 करोड़ से अधिक के कार्यो पर रोक लग गई है।
इस पर नगर निगम ने अतिरिक्त आयुक्त डॉ. गौरव अंतिल ने कहा है कि,”आंचार संहिता लगने की वजह से फिलहाल कोई टेंडर जारी नहीं किया जाएगा। अब निगम कर्मचारी केवल चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। परिणाम आने तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
इन कामो पर लगेगी रोक
डेढ़ करोड़ की लागत से डबुआ कॉलोनी की सीवर लाइन
ढाई करोड़ की लागत से अलग अलग गाँव की चौपाल
एक करोड़ से वार्ड-नौ में इंटरलाकिंग टाइल्स का काम
मोहनराम कालोनी में चार करोड़ की लागत से ड्रेन का निर्माण
तिलपत गांव में 20 लाख रुपये की लागत से सीवर लाइन डालने काम
वसुंधरा कालोनी में दो करोड़ की लागत से सीवर लाइन और ड्रेन का काम
खेड़ी कला गांव में सीवर लाइन डालने का काम
भांखरी गांव में 85 लाख की लागत से चौपाल का काम
नीलम चौक से एसी नगर तक बरसाती नाले का 13 लाख का काम