शहर में पढ़ने वाली हजारों बहन बेटियों के लिए ये ख़बर बड़ी ही ख़ास है, क्योंकि अब से उनको पढ़ने के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही तिगाव का गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनकर तैयार होने वाला है। इस स्कूल को नए सत्र से शुरू कर दिया जाएगा। वैसे इस स्कूल को क़रीब साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है।
बता दें कि यह स्कूल तिगाव में स्थित गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नज़दीक ख़ाली पड़ी 4 एकड़ की ज़मीन पर बनाया गया है। इसी के साथ बता दें कि इस स्कूल का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूल की बिल्डिंग को 3 मंजिला बनाया जाएगा, जिसमें 20 कमरे, Lab, लाइब्रेरी, प्रिंसिपल रूम, स्टॉफ रूम, क्लर्क रूम, उतरने चढ़ने के लिए सीढियां, रैंप और पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। वैसे इस स्कूल में एक साथ हजारों लड़कियाँ पढ़ सकती हैं।