जो पर्यटक हरियाणा के फैमस 38वे अंतराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में अपने वाहनों से जानें वाले हैं, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि आज हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपने वाहन पार्क कर सकते है। दरअसल पर्यटन विभाग ने पहले से ही मेला परिसर के पास वाहन पार्क करने की जगह सुनिश्चित कर ली है। ताकि पर्यटकों को वाहन पार्क करने के लिए किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
यहां बनाई गईं हैं पार्किंग
ईरोज सिटी
हेलीपेड पार्किंग शूटिंग रेंज मर्ज रोड
क्लासिक गार्डन के नजदीक पार्किंग
जंगल फाल पार्किंग
होटल विवांता ताज के सामने पार्किंग
राधा स्वामी संतसंग स्थल पार्किंग
होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग
राधा स्वामी सत्संग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग
लेकवुड सिटी पार्किंग
रोड़ी क्रेशर स्टाक पार्किंग