अरावली की हसीन वादियों में विश्व प्रसिद्ध 38 वे अंतरराष्ट्रीय Surajkund मेले का शुभारंभ हो गया है। अब ऐसे में जो लोग मेले का दीदार करना चाहते है, लेकिन उनके पास परिवहन का कोई साधन नहीं है तो उनके लिए ये ख़बर बड़े ही काम की है। क्योंकि हमारे पास उनकी इस समस्या का समाधान है, दरअसल Surajkund मेला देखने के लिए पर्यटक रोडवेज़ की बसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि Haryana रोडवेज़ ने सूरजकुंड मेले के लिए 20 स्पेशल बसें चलाई हैं। जो हर 30 मिनट बाद चलेंगी, वही शनिवार और रविवार को हर 15 मिनट बाद बस चलेगी।
यहाँ से मिलेंगी बस
1. बल्लभगढ़ से तुगलकाबाद वाया NIT सूरजकुंड
सुबह 7.00 से 10.00 बजे
दोपहर 12.00, 01.30 बजे
शाम-03.00 से 05.30
2. तुगलकाबाद से बल्लभगढ़
सुबह 8.30 से 11.30
दोपहर-01.30
शाम-03.00 से 07.00
3. बल्लभगढ़ से सूरजकुंड
सुबह-7.30 से 10.30
दोपहर 12.30 से शाम 07.30 तक
4. सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया NIT
सुबह 8.30 से 11.30 शाम
दोपहर 01.30 से 03.30
5. बल्लभगढ़ बस अड्डे से सूरजकुंड वाया ओल्ड फरीदाबाद बदरपुर
सुबह-7.15 से 11.45
दोपहर 01.45, 02.45
6. सूरजकुंड से बल्लभगढ़ बस अड्डा वाया बदरपुर, ओल्ड फरीदाबाद
सुबह-8.45, 9.45
दोपहर 12.15, 01.45
शाम-03.15, 04.15
7. बडखल मेट्रो स्टेशन से शटल सेवा
सुबह-8.00 से 11.00 बजे
दोपहर 12.00 से 03.00 बजे
शाम 04.00 से 06.00 बजे
8. बडखल मेट्रो स्टेशन लिए शटल सेवा
सुबह 8.30 से 11.30 बजे
दोपहर 12.30 से 03.30 बजे
शाम 04.30 से 06.30 बजे
किराया सूची
बड़खल मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला परिसर : 10 रुपये
बल्लभगढ़ से सूरजकुंड मेला परिसर : 25 रुपये
बदरपुर से मेला: 20 रुपये
हैप्पी कॉर्ड वाले यात्री : मुफ्त में करेंगे यात्रा