जो लोग शहर में बने कूड़े के पहाड़ से परेशान है उनके लिए ये खबर अच्छी है। क्योंकि अब से उनको शहर में कूड़े के पहाड़ देखने को नहीं मिलेंगे। दरअसल जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण आने वाला है, जिसकी तैयारी में नगर निगम अभी से जुट गया है। ताकि इस बार सर्वेक्षण में फरीदाबाद की रैंक सुधर जाए। क्योंकि सर्वेक्षण करने के लिए टीम कभी भी आ सकती है।
इसके लिए निगम ने अभी से ही सड़क किनारे बने सभी खत्तो को कवर करना शुरू कर दिया है। इसके लिए निगम दोनों तरफ़ नीले रंग की टीन शेड लगा रहा है। ताकि सड़क पर चलने वाले वाहनो को सड़क किनारे कूड़ा कचरा माँ दिखे। बता दें कि निगम ने फ़िलहाल NIT विधानसभा के 10 खत्तो को कवर कर दिया है।
इसी के साथ बता दें कि इस वक्त शहर में 50 से अधिक खत्ते है। वैसे इस वक्त दो एजेंसी शहर से कूड़ा उठाने का काम कर रही है। लेकिन फिर भी शहर में कूड़े के ढेर लगे रहते हैं और उन ढेरों में से गंदी बदबू आती है, आवारा पशु घूमते रहते है। जिस वजह से शहर की स्वच्छता रैंकिंग गिर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि सर्वेक्षण में खत्तों की व्यवस्था के लिए 300 अंक निर्धारित किए गए हैं।