Faridabad में पानी की किल्लत को कम करने के लिए FMDA करेगा यह काम, तैयारियाँ हुई शुरू 

0
234
 Faridabad में पानी की किल्लत को कम करने के लिए FMDA करेगा यह काम, तैयारियाँ हुई शुरू 

शहर के जो लोग इस वक्त पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे है, उनके लिए हमारे पास एक अच्छी खबर है। क्योंकि आने वाले समय में उनकी इस समस्या का समाधान होने वाला है। क्योंकि FMDA इसके लिए शहर में पहला ऐसा तालाब बनाने वाला है जो युमना के पानी को संरक्षित करेगा। दरअसल FMDA युमना किनारे बसे चांदपुर गाँव में तालाब बनाने वाला है। जिसके लिए वह गाँव से 40 एकड़ पंचायती ज़मीन ख़रीदेगा, इसके लिए FMDA गाँव को 24 करोड़ रुपए भी देगा। क्योंकि FMDA इस 40 एकड़ ज़मीन को 60 लाख प्रति एकड़ के हिसाब से ख़रीदेगा। 

Faridabad में पानी की किल्लत को कम करने के लिए FMDA करेगा यह काम, तैयारियाँ हुई शुरू 

बता दें कि इस तालाब में मानसून के दौरान युमना के अतिरिक्त पानी को इकट्ठा किया जाएगा और सालभर उसका उपयोग किया जाएगा। वैसे इस तालाब के बन जाने से 2 फ़ायदे होंगे, पहला भूजल स्तर सुधर जाएगा और दूसरा शहर में पेयजल की माँग पूरी हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि फ़िलहाल शहर में 450 MLD पानी की माँग है, लेकिन आपूर्ति सिर्फ़ 330 MLD की ही हो पा रही है। क्योंकि जो रैनीवेल युमना किनारे लगे हुए हैं वह पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहे है। एक रैनीवेल एक दिन में 10 MLD पानी दे सकता है लेकिन वह सिर्फ 8 MLD ही दे पा रहे है। 

Faridabad में पानी की किल्लत को कम करने के लिए FMDA करेगा यह काम, तैयारियाँ हुई शुरू 

जानकारी के लिए बता दें कि कई और गाँव में भी तालाब बनाए जाएँगे। वैसे चांदपुर के अलावा बसंतपुर, इस्माइलपुर, ददसिया, किड़ावली, दलेलपुर, लालपुर, भसकौला, महावतपुर, मौजाबाद, कांवरा कलां, चीरसी, कबूलपुर, मंझावली, घरोड़ा, घुड़ासन, चशाहजहांपुर, फज्जुपुर, अरुआ, साहुपुरा, मोठूका, छांयसा और मोहना के पास से नदी होकर गुज़रती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here