Faridabad की सड़कों पर जगह जगह बैठे हैं जनता के हत्यारे, लेकिन अधिकारी नहीं ले रही है कोई सुध

0
281
 Faridabad की सड़कों पर जगह जगह बैठे हैं जनता के हत्यारे, लेकिन अधिकारी नहीं ले रही है कोई सुध

इन दोनों फरीदाबाद की लगभग प्रत्येक सड़कों पर ऐसे हत्यारे बैठे हैं, जिन पर आप चाह कर भी कोई केस नहीं कर सकते। यह हत्यारे सड़कों पर जब है, जब नगर निगम के अधिकारियों को इनके बारे में पता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सड़कों पर खुले हुए मैनहोल की। क्योंकि आए दिन ये मैनहोल लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।

Faridabad की सड़कों पर जगह जगह बैठे हैं जनता के हत्यारे, लेकिन अधिकारी नहीं ले रही है कोई सुध

बता दे कि इस वक्त शहर में रघुवीर कॉलोनी गली नंबर 6 में, सोहना पुल, सेक्टर तीन हुड्डा मार्केट, YMCA, आदि जगहों पर मैनहोल खुले हुए है। इन मार्गो से रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता है। ऐसे में लोगो के लिए जान का खतरा बना रहता है। हालाकि लोगों ने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से इस बारे में बात भी की है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी है कि किसी की सुनते ही नहीं है।

Faridabad की सड़कों पर जगह जगह बैठे हैं जनता के हत्यारे, लेकिन अधिकारी नहीं ले रही है कोई सुध

इसी के साथ बता दे की साल 2022 में 28 दिसंबर को NIT के विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा में भी शहर के खुले हुए नालों का मुद्दा उठाया था। क्योंकि नवंबर 2022 में एयरफोर्स रोड पर खुले नाले में गिरने की वजह से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई थी।

उस वक्त यह मामला काफी ज्यादा चर्चा में रहा था, इसी दौरान नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि साल 2022 से लेकर साल 2024 तक कई लोग इन मैनहोल और नालों की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here