स्मार्ट सिटी Faridabad केवल नाम का ही स्मार्ट सिटी रह गया है। क्योंकि यहाँ की हालत स्मार्ट सिटी जैसी है ही नहीं, बल्कि गाँव जैसी है। यहाँ की सड़कें टूटी हुई है, सड़को पर हेमशा गंदा पानी भरा रहता है, साथ ही कूड़े के ढेर लगे रहते है। इतना ही सालों सालों तक निर्माण काम भी पूरा नहीं होता है। जैसे ग्रेटर फरीदाबाद के मास्टर रोड का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है।
बता दें कि यह मास्टर रोड केवल कहने के लिए ही मास्टर रोड है, वरना यह रोड अभी तक 6 जगहों से अधूरा पड़ा है। जिस वजह से हजारों लोगों को आने जाने में काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो जाते है और अपनी जान भी गवा देते है।
इसी के साथ बता दें कि लोग कई बार इस सड़क की कनेक्टविटी की शिकायत FMDA और HSVP से कर चुके है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है।जानकारी के लिए बता दें कि क़रीब 15 साल पहले हरियाणा विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर फरीदाबाद को बसाया था। उस समय 15 सेक्टरो को जोड़ने के लिए क़रीब 45 मीटर चौड़ी एक मास्टर रोड तैयार की गई थी। लेकिन इस रोड का काम आज भी अधूरा है।
इस पर FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि,”मास्टर रोड की GG कनेक्टिविटी को दुरस्त करने के लिए जल्द से जल्द योजना तैयार की जाएगी। इसके बाद सड़कों को जोड़ने का भी काम शुरु करने का भी काम किया जाएगा। कुछ स्थानों पर बिजली के टावर बीच रास्ते में आ रहे हैं। उसे भी हटवा दिया जाएगा।”