शहर के जिन लोगों को बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, ये खबर उनके लिए बेहद काम की है। क्योंकि आने वाले दिनों में उनको बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से मिलने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। दरअसल आने वाले समय में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम(DHBVN) का सर्कल मुख्यालय सेक्टर 20 B में रेडिसन ब्लू होटल के पास यानी कि शहर के बीचो बीच बनने वाला है।
बता दें कि यह सर्कल मुख्यालय एक एकड़ में 46 करोड़ की लागत से पाँच मंजिला बनाया जाएगा। इसमें बेसमेंट, स्टिल्ट पार्किंग, दो अधीक्षण अभियंता, सात कार्यकारी अभियंता, दो SDO और स्काडा सेंटर का भी दफ्तर होगा।
इसी के साथ बता दें कि फिलहाल DHBVN का सर्कल मुख्यालय सेक्टर 23 में है, जो सूरजकुंड, सराय ख्वाजा, सेक्टर- 21, पल्ला, सेक्टर-37, नहरपार, ग्रेटर फरीदाबाद, और ओल्ड फरीदाबाद आदि इलाके के उपभोक्ताओं के लिए दूर पड़ता है। जिस वजह से उन्हें ज़रूरत के समय आने जाने में परेशानी होती है।
इस बात की और जानकारी देते हुए DHBVN के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने बताया कि,”दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का पांच मंजिला भवन बनेगा। सेक्टर-20बी में विभाग ने काफी पहले जमीन खरीदी थी। अब यहां भवन बनाने का काम शुरू होने जा रहा है। यह मुख्यालय सुविधाओं के मद्देनजर काफी आधुनिक होगा।”