Faridabad के जो लोग बड़खल विधानसभा क्षेत्र में रहते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले समय में उनको जलभराव की समस्या से निजात मिलने वाला है। दरअसल जनता को जलभराव की इस समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम और FMDA एक साथ मिलकर काम करने वाला है।
बता दें कि निगम और FMDA बड़खल विधानसभा क्षेत्र की मुख्य सड़कों के किनारे ड्रैनेज सिस्टम बनाएगा, ताकि बरसात के दिनों में जलभराव ना हो। साथ ही बड़खल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले BATA फ्लाईओवर से लेकर हार्डवेयर चौक तक की सड़क पर ड्रेनेज सिस्टम तैयार करके 12 फुट चौड़ी फुटपाथ भी बनाई जाएगी, ताकि लोग पैदल चल सकें।
इसके अलावा BK चौक से लेकर हार्डवेयर चौक तक जाने वाली सड़क के किनारे भी ड्रैनेज सिस्टम बनाया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस काम पर क़रीब 15 करोड़ रुपए ख़र्च किए जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह फ़ैसला बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा ने अधिकारियों के साथ हुई एक मीटिंग में लिया है।