प्रदेश सरकार आए दिन शहर की स्वास्थ सेवा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, ताकि आम जनता को सस्ते में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा सकें। अब अपने इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार जल्द ही ESIC मेडिकल कॉलेज एवम् अस्पताल का विस्तार करने वाली है। जिसके बाद से लाखो मरीजों को फ़ायदा होगा।
जानकारी के अनुसार ESIC में एक हज़ार बेड वाला नया अस्पताल जोड़ा जाएगा और यह नया अस्पताल ESIC के बाहर ख़ाली पड़ी ज़मीन पर बनाया जाएगा। जिसके बाद से अस्पताल की क्षमता 2200 बेड की हो जाएगी। वैसे अस्पताल का विस्तार होने के बाद ESIC दिल्ली NCR का तीसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जाएगा। अभी फ़िलहाल AIMS और सफ़दरजंग दिल्ली NCR के सबसे बड़े अस्पताल हैं।
इसके अलावा पुराने भवन की जगह पर 500 बेड का नया 10 मंजिला भवन बनाया जाएगा। जिसका काम मार्च के महीने से शुरू किया जाएगा। बता दें कि इस 10 मंजिला भवन में OPD, आपरेशन थियेटर, प्रयोगशालाएं, रिकार्ड और चिकित्सकों के लिए कमरे, नर्सिंग स्टाफ रूम के साथ अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल NIT 3 के ESIC अस्पताल से करीब साढ़े छह लाख कार्ड धारक जुड़े हुए है। और यहाँ पर रोजाना करीब पांच हजार मरीज दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पलवल, होडल, रेवाड़ी, पानीपत आदि जिलों से इलाज करवाने के लिए आते है। लिए पहुंचते हैं। अस्पताल में सुविधाएं बढ़ने के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ोतरी हुई है।