पर्यटकों को Faridabad के Surajkund मेले की ज़रूर देखनी चाहिए यह Stall, ये रही लिस्ट 

0
255
 पर्यटकों को Faridabad के Surajkund मेले की ज़रूर देखनी चाहिए यह Stall, ये रही लिस्ट 

शहर के जो लोग इस बार सूरजकुंड मेले में जाने का सोच रहे है तो उनके लिए ये खबर बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आज हम आपको Surajkund मेले की कुछ ऐसी स्टॉल्स के बारे में बताएँगे जिन पर आपको ज़रूर जाना चाहिए और उन स्टॉल्स की अनोखी कला देखनी चाहिए। 

पर्यटकों को Faridabad के Surajkund मेले की ज़रूर देखनी चाहिए यह Stall, ये रही लिस्ट 

ये रही लिस्ट-

श्रीनगर के शिल्पगुरू बशीर अहमद के स्टाल नंबर 1,132 आपको देखनी चाहिए, यहाँ पर आपको श्रीनगर के प्रसिद्ध पशमीना शाल, कशीदाकारी शाल और फैरन देखने को मिलेंगे।

गुजरात की स्टेट अवार्डी महजबीन के स्टाल नंबर 1,227 पर आपको अब्दुल पटेल की हस्त निर्मित कांच की ब्रसलेट, चूड़ियां और ईयररिंग देखने को मिलेगी।

फैज अहमद की बनारसी जामदानी साड़ी स्टाल नंबर 1,112 पर आपको अलग अलग तरह की बनारसी साड़ी देखने को मिलेगी।

भागलपुर के जफर आलम की स्टाल नंबर 663 पर आपको हाथ की कारीगीरी वाली साड़ी देखने को मिलेगी।

मध्य प्रदेश से हुकम चंद की स्टाल पर आपको चंदेरी के सूट और साड़ी देखने को मिलेंगे। 

ओडिशा के नेशनल अवार्डी पंकज साहू की स्टाल नंबर 101 पर आपको सिल्वर की फिलीग्री आर्ट की ज्वैलरी देखने को मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here