HSIIDC स्मार्ट सिटी Faridabad के IMT में जल्द करेगा यह काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

0
303
 HSIIDC स्मार्ट सिटी Faridabad के IMT में जल्द करेगा यह काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

शहर के जो लोग रोजाना IMT की सड़कों से सफ़र करते है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि बहुत जल्द ही रात में सफर करने के लिए उनको दूधिया रोशनी से जगमग हुई सड़के मिलने वाली है। दरअसल हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) जल्द ही यहां की सड़को पर नए सिरे से LED स्ट्रीट लाइट लगाने वाला है। 

HSIIDC स्मार्ट सिटी Faridabad के IMT में जल्द करेगा यह काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

इस काम के लिए विभाग ने योजना तैयार करके, टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है ली है। अब बस डेढ़ महीने बाद यहाँ पर लाईट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। वैसे इस काम पर पूरे साड़े 9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि पिछले 10 सालों से यहां की स्ट्रीट लाइटें बदली नहीं गईं हैं, जिस वजह से वह ख़राब हो गई है। इसी वजह से रात के समय में यहाँ की सड़कों पर अंधेरा रहता है। 

जानकारी के लिए बता दें कि IMT चंदावली, मच्छगर, सोतई, नवादा और मुजेड़ी गांव के रकबे की 1,784 एकड़ जमीन पर विकसित किया गया है। यहां पर 66, 67, 68 और 69 सेक्टर बनाए गए हैं। जिसमे करीब 814 प्लॉट है और इनमें से 650 प्लॉटों में फैक्टरियां चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here