HSVP Faridabad के टाउन पार्क में करेगा यह काम, शहरवासियों को मिलेगा लाभ 

0
255
 HSVP Faridabad के टाउन पार्क में करेगा यह काम, शहरवासियों को मिलेगा लाभ 

शहर के जो लोग घूमने फिरने और पिकनिक मनाने के लिए  सेक्टर 12 के लिए टाउन पार्क जाते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि आने वाले समय में उनको पार्क में कई बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। दरअसल HSVP लोगों के लिए पार्क को और ज़्यादा आकर्षक और सुरक्षित बनाने के लिए पार्क की बाउंडरी वॉल की मरम्मत कराएगा, साथ ही पार्क के कोने कोने में CCTV कैमरे लगवाएगा। 

HSVP Faridabad के टाउन पार्क में करेगा यह काम, शहरवासियों को मिलेगा लाभ 

बता दें कि इन सब के अलावा वह पार्क में बच्चो के लिए एक नया प्ले जोन बनाया जाएगा, जिसमें झूले, स्लाइड और अन्य खेल उपकरण लगाए जाएंगे। वही बुजुर्गों और परिवार के लोगों के बैठने के लिए अधिक बेंच लगाए जाएंगे। ताकि वह बैठ कर प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।

HSVP Faridabad के टाउन पार्क में करेगा यह काम, शहरवासियों को मिलेगा लाभ 

इसी के साथ बता दें कि फिलहाल पार्क में ओपन जिम और झूले हैं, लेकिन वह काफ़ी समय से टूटे हुए है। इसके अलावा बाउंडरी वॉल भी जगह जगह से टूट रही है। साथ ही पार्क में सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी नहीं हैं, जिस वजह से पार्क में महिलाओं के साथ छेड़ छाड़ की घटनाएँ होती रहती हैं। लेकिन HSVP के इन कार्यो के बाद यह सभी परेशानी ख़त्म हो जाएगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि टाउन पार्क 43 एकड़ में फैला हुआ है, जहाँ पर सुबह शाम हजारों लोग अपने परिवार के साथ घूमने फिरने के लिए आते हैं। हालाकि पार्क में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here