जो लोग हरियाणा के गुरुग्राम जिले में रहते हैं और घूमने फिरने के लिए मेट्रो का प्रयोग करते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही ज़रूरी है। क्योंकि अब से Metro में सफ़र करने वाले यात्रियों की ज़ेब पर असर पड़ने वाला है। दरअसल HMRTC ने साइबर सिटी गुरुग्राम की गोल्फ कोर्स रोड पर संचालित रैपिड मेट्रो का किराया बढ़ा दिया है।
बता दें इस बात को मंजूरी HMRTC की बैठक में दी गई है और इसी महीने से ही बढ़ा हुआ किराया यात्रियों पर लागू किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि HMRTC ने किराया 5 रुपए बढ़ाया है। वैसे फिलहाल रैपिड मेट्रो का न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है। लेकिन अब किराया बढ़ने के बाद से न्यूनतम किराया 25 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये लिए जाएगा।
इसके अलावा पिक आवर्स के दौरान रैपिड मेट्रो हर 4.30 मिनट से 5.20 मिनट के अंतराल पर यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।जानकारी के लिए बता दें कि किराये में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है और यह बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो के निर्धारित किराये के मुताबिक की है।
वैसे इन रैपिड मेट्रो को जन्मदिन पार्टी के लिए भी बुक कराया जा सकता है।जिसका किराया एक घंटे के लिए 24 हजार रुपये और डेढ़ घंटे के लिए 30 हजार रुपये है। इसके अलावा फिल्म शूटिंग और स्कूली कार्यक्रम के लिए भी मेट्रो को बुक किया जा सकता है।