प्रदेश सरकार आए दिन शहर की स्वास्थ सेवा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, ताकि आम जनता को सस्ते में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा सकें। अब अपने इन्हीं प्रयासों के तहत सरकार ने BK अस्पताल में हाल ही में जन औषधि केंद्र शुरू कर दिया है, जिसके बाद से शहर के लाखो मरीजों को फ़ायदा हो रहा है।
बता दें कि इस औषधि केंद्र पर दवाई बाजार से 50-60 प्रतिशत सस्ती मिलेगी और इस केंद्र पर 90 प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध हैं। हालाकि आने वाले समय में इन दवाइयों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। इसी के साथ बता दें कि इस औषधि केंद्र पर दवाई सुबह 9 बजे से शाम के 3 बजे तक मिलेगी और यह औषधि केंद्र ब्लड बैंक के पास है।
जानकारी के लिए बता दें प्रशासन ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि BK अस्पताल में अक्सर दवा की कमी रहती है, जिस वजह से मरीज़ों को अस्पताल के बाहर से महंगी दवाएँ ख़रीदनीं पड़ती हैं। ऐसे में मरीज़ आधे में ही अपना इलाज करवाना छोड़ देते है।
क्योंकि BK के मरीजों की क्षमता इतनी नहीं होती है कि वह बाहर से महंगी दवाएँ ख़रीद कर अपना इलाज करवा सकें। ऐसे में मरीज आधे में अपना उपचार न छोड़े इसलिए प्रशासन ने यह फ़ैसला लिया है।