17 फरवरी से बंद हो जाएगा Haryana का ये Toll Plaza, लाखो वाहन चालकों को मिलेगी राहत 

0
286
 17 फरवरी से बंद हो जाएगा Haryana का ये Toll Plaza, लाखो वाहन चालकों को मिलेगी राहत 

प्रदेश के जो लोग आए दिन नूंह जिले के पुनहाना- जुरहेड़ा सड़क मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा- 42 का प्रयोग करते हैं, ये खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है। क्योंकि 17 फरवरी की रात 12 बजे से आपको इस Toll Plaza पर टोल Tax नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि इस Toll को हेमशा के लिए बंद किया जा रहा है। 

17 फरवरी से बंद हो जाएगा Haryana का ये Toll Plaza, लाखो वाहन चालकों को मिलेगी राहत 

बता दें कि यह निर्णय हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की घोषणा के बाद लिया जा रहा है।और इस बात की जानकारी DC विश्राम कुमार मीणा ने दी है। अपनी दी हुई जानकारी में उन्होंने बताया कि,”यह टोल प्लाजा 18 महीने के लिए मैसर्स ए.एस. मल्टीपर्पज सर्विसेज को आवंटित किया गया था, जिसका अनुबंध अब समाप्त हो चुका है।”

17 फरवरी से बंद हो जाएगा Haryana का ये Toll Plaza, लाखो वाहन चालकों को मिलेगी राहत 

साथ ही इस Toll को बंद करवाने के इंजीनियर- इन- चीफ, PWD(बीएंडआर) द्वारा भी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसी के साथ बता दें कि बहुत समय पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के कई Toll Plaza को बंद करने की घोषणा की थी, जिसे अब लागू किया जा रहा है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस Toll Plaza के बाद गुरुग्राम- फरीदाबाद और सोहना- बल्लभगढ़ रोड का भी Toll Plaza बंद हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here