आपने अपनी जिंदगी में हेमशा लौहा, प्लास्टिक, लकड़ी आदि की कुर्सी देखी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कुर्सी के बारे में बताएँगे, जिसके बारे में आपने पहले ना हो कभी सुना होगा और ना ही आपने कभी देखी होगी। दरअसल हम बात कर रहे हैं गाय और भैंस के सींगों से बनी हुई कुर्सी की, यह कुर्सी इन दिनों Faridabad के Surajkund मेले में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
बता दें कि इस अनोखी कुर्सी को कैमरून देश के वैलेनटिन सैम्युल डजोको लेकर आए है। वैसे इस कुर्सी को डजोको ने खुद अपने हाथों से पूरे 2 महीने में बनाया है। वही अगर इस कुर्सी की क़ीमत की बात करें तो यह कुर्सी 1,20,000 है और इस अनोखी कुर्सी पर एक बार बैठ कर फ़ोटो खिंचवाने के डजोको 100 रुपए लेते है। इसी के साथ बता दें कि इस अनोखी और शाही कुर्सी का नाम द डजोको आर्ट है।