आए दिन किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस, मकान, कार, नई फ़िल्म आदि चर्चा में बने रहते है, जिस वज़ह से वह पूरे देश प्रदेश में फेमस भी हो जाते है। लेकिन आज जो पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है वह किसी फैमस डिजाइनर की डिज़ाइन की हुई ड्रेस नहीं, बल्कि एक देसी गाय है। जी हां आपने बिलकुल सही पढ़ा है एक गाय। दरअसल वह अपने एक दिन में दूध देने के रिकॉर्ड की वजह से पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बता दें कि यह अनोखी गाय कहीं और की नहीं बल्कि Faridabad के बुढ़ैना गाँव की है और वह एक दिन में 17.047 किलो दूध देती है। अभी तक इतना दूध प्रदेश की कोई भी गाय नहीं देती है। इसी के साथ बता दें कि इस गाय का दूध पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. वीरेंद्र सहरावत के नेतृत्व में पशु चिकित्सालय फरीदाबाद सिटी में तीन दिन तक मापा गया है। पशुपालन विभाग की इस टीम में उपमंडल अधिकारी डा. सचिन धनखड़, पशु चिकित्सक डा. सरिता मान, डा. सत्येंद्र कुमार, VLDA रोहित और विजय सिंह शामिल थे।
इस गाय के बारे में और जानकारी देते हुए पशु चिकित्सालय फरीदाबाद सिटी की इंचार्ज डा. सरिता मान ने बताया कि,”उनके कार्यकाल में अभी तक की यह गाय सबसे ज़्यादा दूध देने वाली हरियाणा नस्ल की गाय है। इस गाय का 15 दिन का बछड़ा है। इसी दुग्ध मापन योजना में डेयरी जोन के हर्ष भाटी की मुर्रा भैंस ने भी 18 किलो दूध देकर पुरस्कार राशि प्राप्ति की योग्यता हासिल की।”
जानकारी के लिए बता दें कि यह गाय बुदैना गांव के निवासी सुभाष चंदीला की है।