Faridabad के नर्सिंग छात्रों के लिए यह खबर बड़े ही काम की है। क्योंकि अब बहुत जल्द ही उन्हें जिले में दो नए नर्सिग कॉलेज मिलने वाले है। दरअसल दयालपुर और अरुआ के दोनों कॉलेज मार्च के अंत तक बनकर तैयार हो जाएंगे, जिसके बाद 2025-2026 सत्र में इनमे कक्षा शुरू हो जाएगी।
बता दें कि इन दोनों कॉलेजों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, अब बस इन दोनों कॉलेजों के तैयार होते ही हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण इन दोनों कॉलेजों को 31 मार्च को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर देगा। वैसे दोनों कॉलेजों को 6-6 एकड़ में 30 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसी के साथ बता दें कि इनका निर्माण कार्य HSVP कर रहा है, लेकिन संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इन कॉलेजों के निर्माण की घोषणा अप्रैल 2015 में तत्कालीन सीएम ने की थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इन कॉलेजों का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। जिसके बाद साल 2019 में डिजाइन व बजट आदि फाइनल होने के बाद बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था।
इसकी और जानकारी देते हुए HSVP के EXEN अजीत सिंह ने बताया कि,”अगले महीने के अंत तक काम पूरा कर बिल्डिंगों को स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। जिसके बाद यहां पर पढ़ाई की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए ‘हॉस्टल की सुविधा भी होगी। अब फिनिशिंग का काम चल रहा है।”