दोबारा शुरू हुआ Faridabad के इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य, जल्द बनकर होगा तैयार 

0
293
 दोबारा शुरू हुआ Faridabad के इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य, जल्द बनकर होगा तैयार 

चार महीने की रोक के बाद सेक्टर 2 के पाली क्लीनिक का निर्माण कार्य एक बार फिर से शुरू हो गया है। इस क्लिनिक को बल्लभगढ़ की स्वास्थ्य सेवाए बेहतर करने के लिए बनाया जा रहा है। वैसे इस क्लिनिक के बनने के बाद से सेक्टर-2, 64, रघुवीर कॉलोनी, भाटिया कॉलोनी, IMT एरिया के साथ की कॉलोनियां, नहर पार के गांव के लोगों और राम प्रसाद कॉलोनी के लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा। 

दोबारा शुरू हुआ Faridabad के इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य, जल्द बनकर होगा तैयार 

क्योंकि फ़िलहाल उन्हें इलाज़ कराने के लिए बल्लभगढ़ AIMS अस्पताल और सेक्टर 3 के प्रथम रेफरल यूनिट में जाना पड़ता है। लेकिन जल्द ही उन्हें यहाँ पर बेहतर इलाज मिलेगा। बता दें कि इस दो मंजिला 30 बेड वाले क्लिनिक को HSVP 7 करोड़ की लागत से बनावा रहा है। इसी के साथ बता दें कि इस क्लिनिक का निर्माण hSVP कर रहा है लेकिन इसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा। 

दोबारा शुरू हुआ Faridabad के इस हॉस्पिटल का निर्माण कार्य, जल्द बनकर होगा तैयार 

जानकारी के लिए बता दें कि क्लिनिक की बिल्डिंग में सीनियर मेडिकल ऑफिसर ऑफिस, डॉक्टरों के क्लीनिक, फार्मेसी स्टोर, इंजेक्शन रूम, ड्रेसिंग रूम, एक्सरे रूम, लेबर रूम, नर्सिंग स्टेशन, रिकवरी रूम, ईसीजी रूम, वेटिंग एरिया, स्पेशलिस्ट डॉक्टर के तीन रूम, वार्ड, रिसेप्शन, डेंटल क्लीनिक, आयुष डॉक्टर रूम, लैब, सैंपल कलेक्शन रूम, ऑपरेशन थियेटर, रिकॉर्ड रूम, डॉक्टर रेस्ट रूम, कैंटीन, किचन, जनरल स्टोर, वेटिंग एरिया और टॉयलेट आदि क़ा निर्माण किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here