Faridabad में अब से नहीं होगी बिजली कटौती, यह है इसके पीछे की वजह 

0
258
 Faridabad में अब से नहीं होगी बिजली कटौती, यह है इसके पीछे की वजह 

आंधी तूफान में बिजली के खंभे टूटने की वज़ह से शहर की बिजली कई दिनों तक गुल हो जाती है। जिस वज़ह से जनता को काफ़ी दिक्कत शहनी पड़ती है। लेकिन अब से ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि इस समस्या का समाधान ढूंढ लिया गया है। दरअसल केंद्र सरकार की पुनर्नवीनीकृत वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के तहत शहर की बिजली लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। इस योजना पर 2838 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Faridabad में अब से नहीं होगी बिजली कटौती, यह है इसके पीछे की वजह 

बता दें कि इस काम के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने शहर का सर्वे कर लिया है, अब बस प्रदेश सरकार की ओर से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस योजना को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि इस योजना के तहत स्मार्ट सड़को के आस पास और ग्रेटर फरीदाबाद के कई इलाक़ों में भूमिगत बिजली की लाइन बिछाई जाएगी। 

Faridabad में अब से नहीं होगी बिजली कटौती, यह है इसके पीछे की वजह 

जानकारी के मुताबिक़ इस योजना पर 60 % राशि केंद्र सरकार और 40 % राशि राज्य सरकार ख़र्च करेगी। इस योजना की और जानकारी देते हुए जितेंद्र कुमार ढुल ने बताया कि,”बिजली लाइनों को भूमिगत करने के लिए जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी। जिले में इस पर तकरीबन 2838 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें कुछ हिस्सा प्रदेश सरकार का होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here