अगर आप भी Bollywood की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिंहा और शिल्पा शेट्टी जैसे साड़ी पहनना चाहती है। तो ये खबर आपके लिए बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि आज हम आपको Faridabad के Surajkund मेले में आए एक ऐसे कारीगर के बारे में बताएँगे, जिसकी डिज़ाइन की गई साड़ी अभिनेत्रिया पहनती है।
बता दें कि यह कारीगर कोई और नहीं बल्कि नेशनल अवार्डी मोहम्मद सलीम और नसीम अहमद है। यह दोनों भाई मिलकर बनारसी कुढ़वा, ब्रोकेट बनारसी साड़ी डिज़ाइन करते है। और इनकी डिज़ाइन की हुई साड़ी बॉलीवुड की अभिनेत्री पहनती है। इसी के साथ बता दें कि मेले में इनकी स्टाल VIP गेट के पास है और इनकी स्टाल का नंबर 576 है।
इसी के साथ बता दें कि इन दोनों भाई की अलग अलग हैंडलूम यूनिट है और ये दोनों भाई ही नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हैं। वैसे इस बार मेले में इनकी डिज़ाइन की हुई बनारसी साड़ी इन दोनों के भाई सईंदुल हसन लेकर आए है।
अपनी इन साड़ी के बारे में और जानकारी देते हुए सईदुल हसन बताते है कि,”यह परंपरागत काम उन्होंने अपने दादा हफीजुल्लाह और वालिद हाजी अनीसुर्रहमान से सीखा है। उनकी यूनिट में 100 से अधिक कारीगर हैं। वह कई वर्षों से मेले में आ रहे हैं। यहां आने से उन्हें डिजाइनर से भी कई आर्डर मिल जाते हैं। मेले से कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।”