43 लाख की लागत से अपग्रेड होंगे Faridabad के यह खेल परिसर, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

0
284
 43 लाख की लागत से अपग्रेड होंगे Faridabad के यह खेल परिसर, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

ये ख़बर शहर के हजारों खिलाड़ियों के लिए बहुत ही अच्छी है, क्योंकि जल्द ही उन्हें तिगांव, फतेहपुर बिल्लौच और अटाली के राजीव गांधी खेल परिसर में बेहतर सुविधाएं मिलने वाली है। दरअसल खेल निदेशालय इन खेल परिसरो को 43 लाख की लागत से अपग्रेड कराने की योजना तैयार की है। 

43 लाख की लागत से अपग्रेड होंगे Faridabad के यह खेल परिसर, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

बता दें कि इस योजना में खेल निदेशालय राजीव गांधी खेल परिसर के एथलेटिक ट्रैक, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट और भवन को अपग्रेड कराएगा। वैसे 15 दिन में इस काम के लिए टेंडर जारी करके काम शुरू कर दिया जाएगा और इस काम को स्पोर्ट्स फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी की देख रेख में किया जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए इस खेल परिसर को करीब तीन एकड़ में बनाया गया है, लेकिन रखरखाव की कमी की वजह से इसकी हालात खराब हो चुकी है। जिस वजह से खिलाड़ियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में खिलाड़ियों की इन दिक्कतों का समाधान करने के लिए खेल निदेशालय ने इन खेल परिसरों को अपग्रेड करने का फ़ैसला लिया है।

43 लाख की लागत से अपग्रेड होंगे Faridabad के यह खेल परिसर, हजारों खिलाड़ियों को मिलेगा फ़ायदा

वैसे इन 43 लाख रुपये में 20 लाख 69 हज़ार रुपय अटाली, 12 लाख तीन हज़ार रुपया तिगाँव स्थित राजीव गांधी खेल परिसर और बाक़ी के बचे हुए पैसे फ़तेहपुर बिल्लौच के खेल परिसर को अपग्रेड करने के लिए ख़र्च किया जाएगा। 

इस बात की और जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह गुलिया ने बताया कि,”स्पोर्ट्स फिजिकल फिटनेस अथॉरिटी को इसे अपग्रेड करने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इसके लिए विभागीय स्तर पर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। टेंडर की प्रकिया पूरी कर काम स्वीकृत कर दिया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here