आए दिन हमारे सामने ऐसी अनोखी घटनाएँ होती रहती है, जिन्हें सुनकर लोगो के बीच में हड़कंप मचने लगता है। ठीक ऐसी ही खबर इस वक्त हरियाणा के जींद जिले से आई है, दरअसल यहाँ पर 20 साल पुराने नीम के पेड़ में से सफेद रंग का तरल पदार्थ निकल रहा है। जिसे वहाँ के लोग चमत्कारी दूध समझ रहे है और पी रहे है। साथ ही लोग इस दूध को बॉटल में भरकर अपने घर भी ले जा रहे है।
अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में नीम के पेड़ से चमत्कारी दूध निकल रहा है या फिर बात कुछ और है। बता दें कि नीम के पेड़ से कोई चमत्कारी दूध नहीं निकल रहा है, बल्कि नीम के पेड़ को फंगल इंफ़ेक्शन हुआ है। ये बात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताई है, क्योंकि जब इस बात का पता स्वास्थ्य विभाग को लगा तो मौके पर वह अपनी टीम के साथ जाँच करने के लिए पहुँची और जाँच की। इस जाँच के दौरान टीम को पता चला कि पेड़ को फंगल इंफ़ेक्शन हुआ है।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि, वह किसी अंधविश्वास में न पड़ें और इस तरल पदार्थ का सेवन बिल्कुल भी न करें। क्योंकि यह तरल पदार्थ उनके लिए घातक साबित हो सकता है। जिससे उनकी सेहत ख़राब हो सकती है।