जो लोग बरसात के दिनों में शहर में होने वाले जलभराव से परेशान हो जाते है, ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि अबकी बार बारिश के मौसम में उन्हें जलभराव नहीं झेलना पड़ेगा। दरअसल FMDA स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के नालों के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा करने वाला है। ताकि बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या न बने।
बता दें कि फ़िलहाल नीलम बाटा रोड, बाटा हार्डवेयर रोड, रेलवे रोड, SGM नगर, ओल्ड फरीदाबाद और बड़खल क्षेत्र, बीके चौक-मेट्रो मोड, सेक्टर-22, राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजरौंदा चौक, बाटा चौक, बल्लभगढ़ चौक, डबुआ 60 फुट रोड के नालो के काम अधूरे पड़े है, जिस वजह से बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या पैदा हो जाते है।
कई बार इस जलभराव के कारण लोगो के वाहन खराब हो जाते है, सड़को पर गड्डे बन जाते है। जिस वजह से दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में इस बार बारिश के मौसम में फरीदाबाद की जनता को इस समस्या से ना जूझना पड़े, इसलिए FMDA ने यह फैसला लिया है।
इस बात की और जानकारी देते हुए FMDA के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि,”आचार संहिता लागू होने की कार्य रोक दिया गया है, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही इस पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा। नालों के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा, जिससे पानी निकासी सुचारू रूप से हो सके और जलभराव समस्या से निजात मिल सके।”