हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश के गाँव और शहरों के नाम बदलकर उन्हें नई पहचान दे रही है। जैसे अभी हाल ही में सरकार ने भिवानी के गांव दुर्जनपुर का नाम बदलकर सज्जनपुर किया है। बता दें कि गाँव का नाम यहाँ के विधायक कपूर वाल्मीकि के प्रयास से बदला गया है। क्योंकि उन्होंने गाँव का नाम बदलने के लिए सरकार से गुहार लगाई थी।
इसी के साथ बता दें कि सरकार ने इस गाँव से पहले भी कुछ गाँव के नाम बदले थे। इन गाँव में यमुनानगर का बिलासपुर, और सोनीपत का मोहब्बताबाद शामिल था। अब से बिलासपुर को व्यासपुर, मोहब्बताबाद को प्रेमसुख के नाम से जाना जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस से पहले खट्टर सरकार ने भी लोगो की माँग पर 17 जगहों के नाम बदले है, इन 17 जगहों में से एक साइबर सिटी गुडगाँव भी है। जिसका नाम बदलकर गुरुग्राम रखा गया है, यहाँ का नाम गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर रखा गया है।
वैसे गाँव के नाम बदलने की शुरुआत का श्रेय फतेहाबाद की छात्रा हरप्रीत कौर को जाता है, जिन्होंने 2015 में CM खट्टर को पत्र लिखकर अपने गाँव का नाम बदलने की मांग की थी।