Haryana के इस रेलवे स्टेशन से होली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की मिलेगी राहत 

0
149
 Haryana के इस रेलवे स्टेशन से होली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की मिलेगी राहत 

जो लोग अपने राज्य को छोड़कर हरियाणा राज्य में नौकरी करने के लिए रह रहे है और होली के त्योहार के लिए अपने राज्य जाना चाहते है, तो ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से होली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 

Haryana के इस रेलवे स्टेशन से होली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की मिलेगी राहत 

अब रेल कौनसे कौनसे रूट के लिए चलेंगी, इसकी सूची रेलवे जल्द ही जारी करेगा। बता दें कि रेलवे ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि होली के समय अपने घर जाने वालो की संख्या बढ़ जाती है। जिस वजह से सारी ट्रेनें भर जाती है और लोगो को टिकट नहीं मिल पाती है। इसी के साथ बता दें कि इन स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा महाकुंभ मेले के समापन के बाद की जाएगी। 

जानकारी के लिए बता दें कि फ़िलहाल अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से बिहार और उत्तर प्रदेश की तरफ जाने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची का आंकड़ा 60 तक पहुंच गया है और रेलवे विभाग ने आशा जताई है कि आने वाले समय में यह आकड़ा 100 के पार हो जाएगा। 

Haryana के इस रेलवे स्टेशन से होली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों की मिलेगी राहत 

इस बारे में और जानकारी देते हुए अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि,”होली को लेकर भीड़भाड़ वाली ट्रेनों का आकलन किया जा रहा है। ताकि विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इसके अलावा नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद भीड़ प्रबंधन को लेकर भी योजना तैयार हो रही है, जिससे किसी अन्य स्टेशन पर ऐसे हालात न बनें। त्योहार के दिनों में अंबाला कैंट स्टेशन पर भी काफी भीड़ हो जाती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here