प्रदेश के हजारों खिलाड़ियो के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने अभी हाल ही में उनकी सुविधा के लिए एक ऐसा ऐलान किया है कि उसे जानने के बाद उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा।
दरअसल सरकार प्रदेश के खेल विभाग में पंजीकृत सभी खिलाड़ियों का बीमा कराएगी। यदि किसी खिलाड़ी को प्रैक्टिस के दौरान कोई चोट लगती है तो उसका इलाज इस बीमा के माध्यम से किया जाएगा। यानी कि अब से किसी भी खिलाड़ी को इलाज़ कराते समय आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके अलावा सरकार ने प्रदेश की खेल नर्सरियों को सशक्त बनाने का भी फैसला लिया है और खिलाड़ियों की 100 प्रतिशत अटेंडेंस सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति भी अनिवार्य कर दी है। ताकि उनकी अटेंडेंस के आधार पर उनको ख़ुराक भत्ता दिया जा सके।जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले यह बायोमेट्रिक अटेंडेंस पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम की नर्सरी से शुरू की जाएगी।