Haryana की मंडियों में होगा यह काम, हजारों किसान और मजदूरों को मिलेगा फ़ायदा 

0
194
 Haryana की मंडियों में होगा यह काम, हजारों किसान और मजदूरों को मिलेगा फ़ायदा 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि प्रदेश की जनता का विकास हो सके। एक तरफ जहां सरकार प्रदेश के उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार प्रदेश के किसान और मज़दूरो का भी पूरा ध्यान रख रही है। आए दिन उनके कल्याण के लिए नई योजनाएं ला रही है। 

Haryana की मंडियों में होगा यह काम, हजारों किसान और मजदूरों को मिलेगा फ़ायदा 

जैसे अभी हाल ही में सरकार प्रदेश के हजारों किसानों के लिए एक योजना लाई है कि, दरअसल सरकार प्रदेश की 40 मंडियों में रबी सीजन के दौरान अटल किसान-मजदूर कैंटीन सेवा शुरू करने जा रही है। बता दें कि इस कैंटीन में सरकार की ओर से श्रमिकों, किसानों और आढ़तियों को 25 रूपए प्रति थाली की दर पर भोजन दिया जाएगा। वैसे इस कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा।

Haryana की मंडियों में होगा यह काम, हजारों किसान और मजदूरों को मिलेगा फ़ायदा 

इसी के साथ बता दें कि इसके लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक ने पत्र लिखकर इसी सीजन में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पत्र में लिखा है कि “सेल्फ हेल्थ ग्रुप को 25 रुपए में खाना की थाली दी जाएगी,जिसमें 15 रुपए प्रति थाली मार्केट कमेटी द्वारा सब्सिडी देगी।”

जानकारी के लिए बता दें कि सरकार यह कैंटीन विभाग अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर और सढौरा की मंडी में खोलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here