कई सालों बाद बनकर तैयार हुई Faridabad की यह सड़क, हजारों लोगों को मिलेगा जर्ज़र सड़क से छुटकारा 

0
263
 कई सालों बाद बनकर तैयार हुई Faridabad की यह सड़क, हजारों लोगों को मिलेगा जर्ज़र सड़क से छुटकारा 

शहर के जो लोग सफ़र करने के लिए रोजाना तिकोना पार्क-ESIC मेडिकल कॉलेज सड़क का प्रयोग करते है। ये खबर उनके लिए बड़ी ही राहत भरी है, क्योंकि कई सालों बाद उनको इस जर्जर सड़क से छुटकारा मिलने वाला है। दरअसल FMDA द्वारा इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है, अब FMDA इस सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनाने का काम शुरू करने वाला है। ताकि पैदल चलने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो।

कई सालों बाद बनकर तैयार हुई Faridabad की यह सड़क, हजारों लोगों को मिलेगा जर्ज़र सड़क से छुटकारा 

बता दें कि इस सड़क के निर्माण होने के बाद से एक तरफ़ जहां लोगों को सफ़र करने के लिए अच्छी सड़क मिलेगी, वहीं दूसरी ओर लोगों को सड़क पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इसी के साथ बता दें कि तिकोना पार्क से चिमनीबाई धर्मशाला तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क है। 

इसी रोड पर ESIC मेडिकल कॉलेज है, जहां पर रोज़ाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने और हजारों मरीज इलाज कराने के लिए आते है। सड़क की हालत कई सालों से ख़राब होने की वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

कई सालों बाद बनकर तैयार हुई Faridabad की यह सड़क, हजारों लोगों को मिलेगा जर्ज़र सड़क से छुटकारा 

इसकी और जानकारी देते हुए FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि,”फुटपाथ का कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और पानी निकासी की समस्या को भी ध्यान में रखा जाएगा। आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह से सुविधाजनक और सुरक्षित बन जाएगा।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here