शहर के जो लोग अपनी हवाई यात्रा करने के लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट जेवर का इस्तेमाल करने वाले है, ये खबर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि उनको एयरपोर्ट जाने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा, उनके लिए फ़रीदाबाद से सीधे एयरपोर्ट के लिए बसें चलाई जाएंगी। इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन निगम और युमना इंटरनोशियल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल के महीने से उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी और जभी से ही यात्रियों के लिए भी यह बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसी के साथ बता दें कि यह बस सेवा सिर्फ फ़रीदाबाद से ही नहीं बल्कि पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला जैसे प्रमुख शहरों से भी चलाई जाएंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल यात्रियों के पास नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुचने के लिए कोई भी सुविधा नहीं है। इस फैसले पर हरियाणा राज्य परिवहन विभाग (हरियाणा रोडवेज) के अतिरिक्त निदेशक का कहना है कि,” यह एक परिवर्तनकारी कदम है। जो हवाई और सड़क परिवहन को जोड़ेगा।जिससे यात्रियों को एक सुगम, कुशल यात्रा अनुभव मिलेगा।”