प्रदेश की मिट्टी में कुछ ख़ास बात है, क्योंकि यहाँ के सिर्फ़ खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नहीं आते है। बल्कि सरकार भी सबको पछाड़ कर प्रथम स्थान पर अपना कब्जा करती है। दरअसल अभी हाल ही में डस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग में सभी राज्यो के बिजली वितरण का आँकड़ा देखा गया है, इस आकड़े में हरियाणा के उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (UHBVNL) ने पहला और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) ने दूसरे स्थान हासिल किया है।यानि कि प्रदेश का बिजली विभाग पूरे देश में सबसे अच्छा है।
बता दें कि इस रैंकिंग में उड़ीसा के TPWODL ने तीसरा और TPNODL ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। वही पांचवें स्थान पर केरल की KSEBL, 6वें स्थान पर उड़ीसा की TPCOLD, 7वे स्थान पर पंजाब की PSPCL, 8वें स्थान पर बिहार की NBPDCL, 9वें स्थान पर आंध्र प्रदेश की APEPDCL, 10वें स्थान पर गोआ की गोआ PD, 11वें स्थान पर गुजरात की DGVCL, 12वें स्थान पर गुजरात की UGVCL और 13वें स्थान पर गुजरात की MGVCL डिस्कॉम रही है।
वहीं 14वें स्थान पर मध्य प्रदेश की MPPAKVVCL, 15वें स्थान पर कर्नाटक की GESCOM, 16वें स्थान पर बिहार की SBPDCL, 17वें स्थान पर छत्तीसगढ़ की CSPDCL, 18वें स्थान पर गुजरात की PGVCL, 19वें स्थान पर राजस्थान की JVVLL और 20वें स्थान पर पुडूचेरी की GED डिस्कॉम रही है।
हरियाणा के बिजली विभाग की इन रैंकिंग पर हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि,”हरियाणा के बिजली निगम UHBVNL और DHBVNL ने पूरे देश में ओवरआल डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटीज रैंकिंग (DUR) में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। क्योंकि वर्तमान में हरियाणा के लगभग सभी गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है और आने वाले समय में बिजली के वितरण और अवसरंचना को सुदृढ़ करने के लिए ठोस निर्णय लिए जाएंगे।”
इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”DUR स्कोरिंग पद्धति के आधार पर हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगमों को प्रथम तथा द्वितीय रैंकिंग वर्ष 2023-24 के लिए दी गई है। प्रत्येक डिस्कॉम के लिए संयुक्त स्कोर की गणना 6 मापदंडों में से प्रत्येक के तहत अंकों के औसत के रूप में की गई है और इसके पश्चात संयुक्त स्कोर के आधार पर डिस्कॉम की वितरण उपयोगिता रैंकिंग की गई है।