Haryana की इस बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम किया रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

0
142
 Haryana की इस बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम किया रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

Haryana की बेटी ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने प्रदेश नाम रोशन करके, ये साबित कर दिया है कि बेटियां सच मे किसी से कम नहीं है। दरअसल हरियाणा के हिसार जिले की रहने वालीं एकता भ्याण ने नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड मेडल जीतकर देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने एक गोल्ड मेडल क्लब थ्रो और दूसरा गोल्ड मेडल डिस्कस थ्रो में जीता है। 

Haryana की इस बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम किया रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

बता दें एकता भ्याण वर्तमान में जिला रोजगार अधिकारी के पद पर कार्यरत है और इससे पहले भी उन्होंने राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते है। उन्होंने साल 2024 की वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इवेंट क्लब थ्रो  में स्वर्ण पदक और साल 2023 में एशियन पैरा गेम्स, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

Haryana की इस बेटी ने पूरे देश में प्रदेश का नाम किया रोशन, यहां जानें कौन हैं ये बेटी

अपनी इस उपलब्धि पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए एकता भ्याण ने बताया कि,”उन्होंने F- 51 श्रेणी में भाग लिया था, इस चैंपियनशिप में उन्होंने 20.40 मीटर क्लब थ्रो और 6.30 मीटर डिस्कस थ्रो फेंकते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है। अब वह इस साल होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी शुरू करेगी।”

जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु के चेन्नई के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 17- 21 फरवरी तक नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रदेश के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने मेडल जीते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here