Faridabad की इस दुकान के सामने सभी दुकानों के समोसे है फेल, यहां जानें आखिर कौन सी है वो दुकान

0
335
 Faridabad की इस दुकान के सामने सभी दुकानों के समोसे है फेल, यहां जानें आखिर कौन सी है वो दुकान

आपने अपने जीवन में कई दुकानों के समोसे खाए होंगे, लेकिन बल्लभगढ़ की मेन मार्केट में स्थित मोटे रामकुमार के समोसों की बात ही कुछ और है। यहां के समोसे इतनी स्वादिष्ट होते हैं कि इनको खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। कभी-कभी तो यहां के समोसे खरीदने के लिए घंटे भर लाइन में खड़ा होना पड़ता है।

Faridabad की इस दुकान के सामने सभी दुकानों के समोसे है फेल, यहां जानें आखिर कौन सी है वो दुकान

बता दे कि यह दुकान बल्लभगढ़ की मार्केट में पिछले 40 सालों से है। यहां पर रोजाना 1 दिन में करीब 300 से 400 समोसे बिकते हैं। क्योंकि यहां के समोसे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट है, जो एक बार इनके समोसे को खा लेता है वह इनका दीवाना हो जाता है। वैसे इनकी दुकान खुलने का समय सुबह 11 से लेकर रात को 9 बजे तक है। जानकारी के लिए बता दें कि रामकुमार सुबह के समय छोले भटूरे, कचोरी बनाते हैं और दिन के समय समोसे बनाते हैं।

Faridabad की इस दुकान के सामने सभी दुकानों के समोसे है फेल, यहां जानें आखिर कौन सी है वो दुकान

इसी के साथ बता दें कि इस दुकान का मालिक मोटे राम का पोता अभिषेक वर्मा है, लेकिन यह काम मोटे राम ने शुरू किया था।वैसे जिस समय पर मोटे राम ने यह काम शुरू किया था, उस समय पर वह 2 रूपये का एक समोसा बेचते थे, लेकिन आज वही 15 रूपये का बेचा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here