जल्द Haryana की जनता दिल्ली NCR में मिलेगा कश्मीर की बोटिंग का मजा, यहाँ जाने कैसे 

0
117
 जल्द Haryana की जनता दिल्ली NCR में मिलेगा कश्मीर की बोटिंग का मजा, यहाँ जाने कैसे 

प्रदेश के जो लोग हेमशा से कश्मीर की बोटिंग का मजा लेने चाहते है, लेकिन कश्मीर दूर और महँगा होने की वजह से ले नहीं पा रहे है, तो यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि जल्द ही आपको दिल्ली NCR में ही कश्मीर की बोटिंग वाले मजे मिलने वाले है। 

जल्द Haryana की जनता दिल्ली NCR में मिलेगा कश्मीर की बोटिंग का मजा, यहाँ जाने कैसे 

दरअसल दिल्ली की नई BJP सरकार ने इसके लिए एक नई योजना तैयार की है, वह युमना की सफ़ाई करके उसमें वाटर टैक्सी चलाने वाली है। वैसे इन वाटर टैक्सी के चलने के बाद से दिल्ली के पर्यटन और जल परिवहन को बढ़ावा मिलेगा। 

जल्द Haryana की जनता दिल्ली NCR में मिलेगा कश्मीर की बोटिंग का मजा, यहाँ जाने कैसे 

बता दें कि इसका प्रस्ताव NCR प्लानिंग बोर्ड ने उन राज्यो के सचिवों के सामने रखा है, जो राज्य NCR क्षेत्र में आते हैं। इसी के साथ बता दें कि NCR प्लानिंग बोर्ड ने उस जगह का चुनाव कर लिया है, जहां पर इन वाटर टैक्सी के लिए टैक्सी स्टेशन बनाए जाएंगे। 

यह स्टेशन नोएडा के फिल्म सिटी, दिल्ली के निजामुद्दीन, दिल्ली के मदनपुर खादर और ITO में बनाए जाएंगे। इसके अलावा इन टैक्सी को चलाने के लिए रूट का भी चुनाव कर लिया गया है, इनका रूट मदनपुर खादर से लेकर ITO की तरफ होगा। वैसे इन टैक्सियों में एक साथ 20 से 25 सवारियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here