Haryana में इन किसानों की होने वाली है मौज़, यहाँ जाने कैसे 

0
101
 Haryana में इन किसानों की होने वाली है मौज़, यहाँ जाने कैसे 

Haryana के जो किसान भाई अनुसूचित जाति के है और देसी गाय पालते है ये खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि हरियाणा सरकार ने देसी गाय पालने वाले अनुसूचित जाति के किसानों के लिए एक नई योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को 25 हज़ार रुपए की सब्सिडी देगी। 

Haryana में इन किसानों की होने वाली है मौज़, यहाँ जाने कैसे 

बता दें कि अभी हाल ही में सरकार ने जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में आत्म स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था। इस शिविर का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक खेती के आधुनिक तरीकों और सरकारी योजनाओं से अवगत कराना था। 

इसी शिविर के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. बलजीत लाठर ने बताया कि,”प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय पालने पर सरकार 25 हजार रूपए की सब्सिडी देगी और चार ड्रम की खरीद पर 3 हजार रूपए तक की सहायता देगी। इसका लाभ दो एकड़ या उससे ज्यादा खेती करने वाले किसानों को मिलेगा।” 

Haryana में इन किसानों की होने वाली है मौज़, यहाँ जाने कैसे 

इस शिविर के दौरान खंड कृषि अधिकारी डॉ सुरेन्द्र मोर ने भी किसानों को महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए बताया कि,”रासायनिक स्प्रे का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। एक ही फसल की बार- बार बिजाई करने से जमीन की उपजाऊ शक्ति कम होने लगती है, इसलिए किसानों को फसल चक्र अपनाना चाहिए। परम्परागत खेती का मोह त्याग कर ऑर्गेनिक और बागवानी खेती को बढ़ावा देना होगा, ताकि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here