शहर की परिवहन व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार आए दिन प्रयास कर रही है। अब सरकार ने अपने इन्ही प्रयासों के तहत बल्लभगढ़, NIT के अलावा मोहना गाँव में भी बस स्टैंड बनाया है। वैसे इस बस स्टैंड के बनने के बाद से मोहना के साथ साथ युमना पार के 15 गाँव के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।
बता दें कि इस बस स्टैंड का काम पूरा हो चुका है, अब बस बस स्टैंड की फिनिसिंग का काम चल रहा है। इसी के साथ बता दें कि इस बस स्टैंड को 3 करोड़ 26 लाख की लागत से बनाया गया। अब उद्घाटन के बाद इस बस स्टैंड को यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। वैसे इस बस स्टैंड के बनने के बाद से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी यात्रियों को आसानी से बस की सुविधा मिलेगी।
इस बारे में और जानकारी देते हुए रोडवेज़ के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,”मोहना में बस अड्डा बन जाने से बसों को खड़ा होने का उचित स्थान मिलेगा। साथ ही यात्रियों को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। जिले में ग्राम स्तर पर यह पहला बस अड्डा बनाया जा रहा है।”