शहर के जो लोग अपना इलाज कराने के लिए गाँव छायसा के श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में जाते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि उनको अबकी गर्मी में बिजली कटौती की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
दरअसल बिजली विभाग ने यहाँ पर हॉट लाइन का सारा काम पूरा कर दिया है, अब बस VCB से जोड़ने का काम बच रहा है। जो एक हफ़्ते के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मरीजों को गर्मियों में बिजली कटौती की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा।
बता दें कि साल 2018 में इस अस्पताल को सील कर दिया गया था, उस समय अस्पताल की हॉटलाइन को हटा दिया गया था। जिसके बाद साल 2022 में इसे दुबारा शुरू किया गया, लेकिन हॉटलाइन को नहीं जोड़ा गया।जिस वजह से गर्मियों में मरीजो, मेडिकल स्टूडेंट और कर्मचारी को बिजली कटौती से जूझना पड़ता था।
इसी के साथ बता दें कि छायसा के श्री अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रोजाना 500 से अधिक मरीज अपना इलाज कराने के लिए आते है और 1 हज़ार से ज़्यादा यहाँ पर मेडिकल स्टूडेंट और कर्मचारी है।
इस बात की और जानकारी देते हुए अस्पताल के बिजली विभाग के इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि,”अस्पताल की हॉट लाइन के साथ गांव की बिजली को भी जोड़ दिया था। जिसके चलते गांव में फॉल्ट होते ही अस्पताल की भी बिजली चली जाती थी। जिससे उनको काफी परेशानी होती थी। अब बिजली विभाग की ओर से अस्पताल को अलग से हॉटलाइन दे दी है। जिसका कार्य पूरा हो गया है। अब हॉटलाइन को वीसीबी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिसको लेकर उनकी ओर से बिजली विभाग को भुगतान कर दिया है। इसको हॉटलाइन से जोड़ने का कार्य एक सप्ताह के अंदर हो जाएगा। जिसके बाद आने वाली गर्मी के दिनों में मरीजों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।”