54 करोड की लागत से हरियाणा के इन 4 जिलों की सड़कों को होगा नवीनीकरण, यहाँ जाने कौन से है वो ज़िले 

0
132
 54 करोड की लागत से हरियाणा के इन 4 जिलों की सड़कों को होगा नवीनीकरण, यहाँ जाने कौन से है वो ज़िले 

प्रदेश के जो लोग भिवानी, फतेहाबाद, करनाल और यमुनानगर जिले में रहते है यह खबर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि जल्द ही उन्हें टूटी हुई सड़कों से निजात मिलने वाला है। दरअसल सरकार इन चारों जिले की 886 किलोमीटर लंबाई की 373 सड़कों का नवीनीकरण करने वाली है। इस काम पर सरकार 54.22 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है। वैसे इस काम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है।

54 करोड की लागत से हरियाणा के इन 4 जिलों की सड़कों को होगा नवीनीकरण, यहाँ जाने कौन से है वो ज़िले 

बता दें कि भिवानी जिले की 11 सड़कों की 8.17 करोड़ रुपये की लागत से स्पेशल रिपेयर की जाएगी, जिनकी लंबाई 47.7 किलोमीटर है और 3.95 करोड़ रुपये की लागत से 18.6 किलोमीटर लंबाई की 4 सड़कों की मरम्मत की जाएगी।इसके साथ ही 2.19 करोड़ रुपये की लागत से भिवानी में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 265 किलोमीटर लंबाई की 94 सड़कों की मरम्मत की जाएगी।

इसके अलावा 2 करोड़ रुपये की लागत से फतेहाबाद में वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 252 किलोमीटर लंबाई की 109 सड़कों की मरम्मत की जाएगी और 12.65 करोड़ रुपये की लागत से 24.3 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा 6.51 करोड़ रुपये की लागत से करनाल जिले की 31.36 किलोमीटर लंबी 14 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी और 6.44 करोड़ रुपये की लागत से 21.32 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़को की मरम्मत की जाएगी। 

54 करोड की लागत से हरियाणा के इन 4 जिलों की सड़कों को होगा नवीनीकरण, यहाँ जाने कौन से है वो ज़िले 

साथ ही 1.72 करोड़ रुपये की लागत यमुनानगर जिले के वार्षिक रिपेयर श्रेणी के तहत 185.49 किलोमीटर लंबाई की 112 सड़कों की मरम्मत की जाएगी और 4.28 करोड़ रुपये की लागत से 12.83 किलोमीटर की 6 सड़कों की स्पेशल रिपेयर की जाएगी। वहीं 6.26 करोड़ रुपये की लागत से 14.39 किलोमीटर लंबाई की 7 सड़कों की मरम्मत की जाएगी। वैसे इन सड़कों की मरम्मत से इन जिलों के लाखो यात्रियों को फायदा मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here