हरियाणा के इस जिले में शुरू हुआ मारुति सुजुकी का नया प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोज़गार 

0
177
 हरियाणा के इस जिले में शुरू हुआ मारुति सुजुकी का नया प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोज़गार 

आए दिन हरियाणा लगातार तरक्की कर रहा है, प्रदेश विकासशील से विकसित हो रहा है। यहां पर तरह तरह के प्रॉजेक्ट लाकर लोगो को रोजगार तो दिया ही जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी ठीक किया जा रहा हैं। वैसे प्रदेश देश का सबसे बड़ा कार उत्पादक राज्य है। क्योंकि यहां पर बहुत सी कार निर्माता कंपनियों ने अपनें प्रोजेक्ट्स लगाए हुए है। 

हरियाणा के इस जिले में शुरू हुआ मारुति सुजुकी का नया प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोज़गार 

बता दें कि इन कार निर्माता कंपनियों के बाद अब मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भी सोनीपत जिले के IMT खरखौदा में लगभग 1100 करोड़ रुपए निवेश करके अपना मेगा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख वाहन होगी। वैसे इस नए प्रोजेक्ट से प्रदेश का विकास तो होगा ही, लेकिन साथ मे हजारो बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोज़गार का अवसर बढ़ेगा।

हरियाणा के इस जिले में शुरू हुआ मारुति सुजुकी का नया प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोज़गार 

इसके अलावा खरखौदा और आसपास के गांवों में जमीन के दाम भी बढ़ गए है, पहले जहां पर प्रति एकड़ जमीन की कीमत 1.5 से 2 करोड़ रुपये थी। लेकिन अब यहाँ पर जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।वही प्राइम लोकेशन पर ज़मीन की क़ीमत 8 से 10 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है। 

जानकारी के लिए बता दे कि 28 अगस्त 2022 को वर्चुअली तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस नए प्लांट की आधारशिला रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here